×
Top Trending
Latest Recipe->
Recent Posts Widget

Friday 24 February 2017

DATE - BANANA MILKSHAKE


DATE - BANANA MILKSHAKE 
खजूर - केला मिल्कशेक 


आवश्यक सामग्री
(2-3  गिलास के लिए)

केला  - 2-3 (पक्का हुआ )
खजूर  - 15
आइस क्यूब - 8-10
काजू - 2-3 (छोटे टुकड़ो में काट ले)
बादाम - 2-3 (छोटे टुकड़ो में काट ले)
किशमिश - 10-15
दूध - 1 कप (ठंडा)
आइसक्रीम - (ऑप्शनल)



बनाने की विधि

सबसे पहले खजूर को 1-2 घंटे तक पानी में भिगो जिसके की खजूर नरम हो जाये ।
अब पक्के हुए केले को धूल कर छिल ले और थोड़े बड़े साइज में काट ले ।


अब एक ग्राइंडर में केला, खजूर, दूध और बर्फ डाल कर स्मूथ  ग्राइंड कर ले ।





अब  मिल्कशेक  को गिलास में डालिये और अपने पसंदानुसार ड्राई फ्रूट या आइसक्रीम  से सजाइये और टेस्टी मिल्कशेक  का आनंद लीजिये ।



नोट - पका केला और खजूर पहले से मीठा होता है इसलिए  चीनी डालने की कोई आवश्यकता नही है ।
         मिल्कशेक को तुरंत सर्व करे ।

     

0 comments:

Post a Comment