ROSE LASSI
गुलाब लस्सी
आवश्यक सामग्री
(2 गिलास के लिए)
दही - 200 ग्राम
रोज सिरप - 3-4 चमच्च
आइस क्यूब - 10 -12
आइसक्रीम - वनीला
बनाने की विधि
अब एक ग्राइंडर में दही, बर्फ और रोज सिरप डाल कर स्मूथ ग्राइंड कर ले ।
अब लस्सी को गिलास में डालिये और वनीला आइसक्रीम से सजाइये और टेस्टी लस्सी का आनंद लीजिये ।
नोट - रोज सिरप में पहले से चीनी होना है इसलिए चीनी डालने की कोई आवश्यकता नही है ।
0 comments:
Post a Comment